लखनऊ : मथुरा के नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह एक स्कार्पियो ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जा टकराया.
यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में सेना के 2 जवानों की मौत - 2 army men killed
मथुरा के नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह एक स्कार्पियो ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जा टकराया. इस दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई.
सड़क हादसे में सेना के 2 जवानों की मौत
इस दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान ग्वालियर के लांस नायक प्रदीप सिंह सरदार (35 वर्ष) और तरनतारन के गुरू बख्शीश सिंह (42 वर्ष) के रूप में की गई है.
पढ़ें : गुरुग्राम: सड़क हादसे में गई इंडिगो के कैप्टन की जान, आरोपी ट्रॉला चालक फरार
बताया गया है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ. पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.