दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंट में 164 जवान शामिल

लद्दाख के विभिन्न हिस्सों से 164 जवानों को कड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरने के बाद सेना में शामिल किया गया. जवानों ने देश की सेवा करने के लिए एक साथ शपथ ग्रहण की. पढ़ें पूरा विवरण...

लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंट में 164 जवान शामिल

By

Published : Nov 2, 2019, 11:56 PM IST

लद्दाख : लद्दाख के विभिन्न हिस्सों से 164 जवानों को कड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरने के बाद शनिवार को सेना में शामिल किया गया.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंट में जवानों को शामिल करने के लिए लेह के रेजीमेंटल सेंटर में परेड का आयोजन किया गया.

उन्होंने बताया कि त्रिशूल डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल संजीव राय ने भारतीय सेना की परम्परा के अनुसार आयोजित समारोह की समीक्षा की.

प्रवक्ता ने बताया कि रेजीमेंट के कई युद्ध नायकों और शामिल किए गए जवानों के अभिभावकों के अलावा कई सैन्य एवं असैन्य गणमान्य हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.

लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंट में 164 जवान शामिल

उन्होंने बताया कि जवानों ने देश की सेवा करने के लिए एक साथ शपथ ग्रहण की.

पढ़ें:कश्मीर के बारामूला जिले से लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार

प्रवक्ता ने बताया कि मेजर जनरल राय ने शानदार परेड के लिए जवानों को बधाई दी और उनसे देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने की अपील की.

लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंट में 164 जवान शामिल

उन्होंने बताया कि मेजर जनरल राय ने उनसे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कड़ी मेहनत करने और सेना की सच्ची भावना के अनुरूप हर विपरीत परिस्थिति से लड़ते हुए देश की संप्रभुता को बरकरार रखने की प्रतिज्ञा लेने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details