दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिन में छह बार नहाने, लैपटॉप को सर्फ से धोने वाली महिला का पति तलाक के लिए पहुंचा थाने - bengaluru man divorce

साफ-सफाई न करने अथवा न नहाने के कारण पति-पत्नी के बीच तलाक के मामले आपने जरूर सुने या पढ़े होंगे. लेकिन अधिक साफ-सफाई के कारण तलाक लेने का मामला शायद ही सुना होगा. जी हां, बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने पत्नी के बार-बार नहाने की आदत से परेशान होकर पुलिस में शिकायत कर तलाक की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

bengaluru man divorce
बेंगलुरु व्यक्ति तलाक मामला

By

Published : Dec 4, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 4:09 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में एक व्यक्ति पत्नी के अनुचित व्यवहार और बार-बार नहाने की आदत से इस कद्र परेशान हो गया कि वह तलाक लेने के लिए थाने पहुंच गया. व्यक्ति ने थाने में मामला की शिकायत कराने के साथ पत्नी से तलाक की गुहार लगाई है.

पति के मुताबिक, उसकी पत्नी दिन में छह बार नहाती है और बार-बार लैपटॉप-मोबाइल फोन को डिटर्जेंट से धोती है. पत्नी के इस व्यवहार से वह परेशान चुका है, इसलिए वह तलाक चाहता है. व्यक्ति का कहना है कि उसकी पत्नी अनियंत्रित विकार (ओसीडी) से ग्रसित है.

रोहित और सुमाती (परिवर्तित नाम) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के आरटी नगर में रहते हैं. 2009 में दोनों की शादी हुई थी. रोहित सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. शादी के बाद दोनों लंदन चले गए थे. एमबीए ग्रेजुएट सुमाती लंदन में घर को बेहद साफ-सुथरा रखती थी.

पहले बच्चे के जन्म के बाद साफ-सफाई को लेकर उसका व्यवहार और खराब हो गया. पति जब काम से घर लौटता तो वह उससे जूते, कपड़े और फोन साफ करने के लिए कहती. पति उसके इस व्यवहार से चिढ़ता था. कुछ साल पहले जब वे भारत वापस आए, तो पति ने सुमाती की काउंसलिंग कराई. काउंसलिंग के बाद सफाई को लेकर उसके व्यवहार में कुछ सुधार हुआ. लेकिन दूसरे बच्चे के जन्म देने के बाद यह फिर से शुरू हो गया.

साल 2020 में कोविड लॉकडाउन के बाद साफ-सफाई को लेकर सुमाती की आदत में और बदलाव आ गया. इस दौरान पति घर से काम कर रहा था, लेकिन सुमाती पति के लैपटॉप और फोन को डिटर्जेंट से साफ करती थी. सभी के नहाने के बाद साबुन भी साफ करती है.

यह भी पढ़ें- बेटा नहीं होने पर पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक, शिकायत की जांच में जुटी पुलिस

पत्नी के इस व्यवहार से ऊब चुके सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आरटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले को महिला हेल्पलाइन सेंटर को सौंप दिया है.

Last Updated : Dec 4, 2021, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details