तुमकुर:कर्नाटक का तुमकुर ऐसा जिला जहां त्योहारों को बिना किसी धार्मिक मतभेद के सौहार्दपूर्वक मनाया जाता है. यह विविधता में आध्यात्मिकता का परिचय देता है. इस शहर के मुसलमान अंजनेय स्वामी के रथ (Anjaneya Swami Rathotsav) को खींचकर पूजा करते हैं.
मंगलवार को तुमकुर जिले के चिक्कनायकनहल्ली कस्बे में आयोजित अंजनेय स्वामी रथोत्सव जोश से भरा रहा. रथोत्सव के रास्ते में एक मस्जिद पड़ती है. यहां मुस्लिम भक्त हनुमान जी की विशेष पूजा करते हैं, और आंजनेय स्वामी का रथ भी खींचते हैं. यह त्योहार चिक्कनायकनहल्ली (Chikkanayakanahalli) के हलेयुरु अंजनेय और तथाय्या (athayya) की भावना का प्रतीक है, यह एक ऐतिहासिक स्थान है जहां हगलवाड़ी पनेगारों ने शासन किया था.