दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: शराब की दुकान में घुसी महिलाएं, फर्नीचर तोड़ा - चिकमंगलूर

कर्नाटक में महिलाओं के एक ग्रुप का शराब की दुकान में घुसकर फर्नीचर तोड़ने का वीडियो वायरल हो गया है. घटना शनिवार को चिकमंगलूर जिले के मुसलपुरा गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कर्नाटक
कर्नाटक

By

Published : Nov 14, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 3:14 PM IST

चिकमंगलूर (कर्नाटक) : कर्नाटक में महिलाओं के एक ग्रुप का शराब की दुकान में घुसकर फर्नीचर तोड़ने का वीडियो वायरल हो गया है. महिलाएं अपने गांव में शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रही थीं. यह घटना शनिवार को चिकमंगलूर जिले के मुसलपुरा गांव की है. महिलाओं ने पहले भी दो बार गांव में शराब की दुकान खोलने का विरोध किया था.

इस विरोध के बावजूद शराब की दुकान खोली गई और आसपास के गांवों की करीब 50 महिलाओं और स्थानीय लोगों की मदद से शराब की दुकान को बंद कराने का फैसला किया गया है. महिलाओं ने दावा किया कि अगर बार खोलने की अनुमति दी जाती है और तो उनके पति शराब पर अपना सब कुछ खर्च कर देंगे.

ये भी पढ़ें - राजस्थान: शराबबंदी के लिए वोटिंग, 64 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान

महिलाओं ने पहले शराब की दुकान के प्रभारी से पूछताछ की और बाद में शराब की दुकान बंद करने के लिए राजी नहीं होने पर अंदर घुसीं और मेज-कुर्सी व अन्य चीजों को तोड़ डाला. पुलिस ने कहा कि महिलाओं के अंदर घुसने से पहले शराब की बोतलें स्थानांतरित कर दी गईं.

इस बीच इलाके में शराब लॉबी को टक्कर देने के लिए महिलाओं के साहस की लोग सराहना कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Nov 14, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details