दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

40 साल से राखी भेजने वाली बहन से केबीसी शो में मिले अमिताभ बच्चन - अमिताभ बच्चन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर एक महिला पिछले 40 सालों से सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भाई मानकर राखी भेजती थी. अब जाकर महिला किरण वाजपेयी को केबीसी के जरिए अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला. जिससे किरण काफी खुश हैं. पढ़ें पूरी खबर...

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

By

Published : Jan 11, 2021, 10:56 PM IST

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रहने वाली एक ऐसी बहन जो पिछले 40 साल से अपने मुंहबोले भाई के लिए हजारों किलोमीटर दूर राखी भेज रही थी, लेकिन किस्मत और उनके समर्पण ने इस मुंहबोली बहन को आखिरकार भाई से मिलवा दिया है. यह भाई और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हैं. जिन्हें ग्वालियर की किरण बाजपेयी ने 40 साल पहले अपना भाई मान लिया था. ईटीवी भारत के जरिए जानिए किरण की कहानी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दरअसल, 40 साल पहले ग्वालियर में रहने वाली किरण वाजपेयी अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म देख रही थीं. उस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपना भाई मान लिया था और उसके बाद वह 40 साल से हर रक्षाबंधन त्योहार पर उनको कोरियर के माध्यम से राखी भेज रही हैं.

किरण के स्नेह और समर्पण को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें पत्र के जरिए अपना स्नेह और आशीर्वाद भी दिया है. लेकिन किरण वाजपेयी की इच्छा अपनी मुंह बोले भाई से मिलने की थी. किसी को नहीं पता कि किस्मत कहां किसे मिला दे और वही हुआ.

केबीसी शो ने किरण को अमिताभ से मिलाया
किरण पिछले 20 साल से 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) में जाने के लिए प्रयास कर रही थीं और इस साल उनका केबीसी में सिलेक्शन हो गया. सिलेक्शन के बाद किरण का 40 साल का इंतजार पूरा हो गया. वह अपने मुंहबोले भाई अमिताभ बच्चन की सामने पहुंच गईं. जब उनका परिचय भाई के रूप में हुआ तो अमिताभ बच्चन ने किरण को गले से लगाया और वह अपनी बहन को देखकर काफी खुश हुए.

अमिताभ ने भेजा पत्र

किरण को अपने भाई से मिलने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. लेकिन वह खुश हैं. अमिताभ बच्चन से उन्होंने गुजारिश की है कि वह उनके घर पर आएं. साथ ही उन्हें हर महीने फोन पर बात करें.

वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी अपनी बहन को वादा किया है कि जब भी ग्वालियर आएंगे तो अपनी बहन के घर जरूर आएंगे. समय-समय पर उनसे फोन पर बात करते रहेंगे.

बता दें कि किरण ग्वालियर में प्रोफेसर हैं. अभी उनका चर्चित शो केबीसी में सेलेक्शन हुआ है. गुरुवार को उनका प्रोग्राम टेलीकास्ट होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details