हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता पार्टी की राज्य इकाई की ओर से शुरू किए गए 'प्रजा संग्राम यात्रा' के दूसरे चरण के समापन अवसर पर शनिवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि तेलंगाना प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार की अगुवाई में पार्टी ने पिछले साल सितंबर में प्रजा संग्राम यात्रा के पहले चरण की शुरुआत की थी. दूसरे चरण की शुरुआत अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को गडवाल के आलमपुर स्थित जोगुलम्बा मंदिर से हुई थी.
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाह शनिवार को जनसभा में शामिल होने से पहले शहर के रामनाथपुर स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का दौरा भी करेंगे. इस जनसभा का आयोजन शहर के बाहरी इलाके में स्थित तुक्कुगुड़ा में किया गया है. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने रैली के आयोजन स्थल का शुक्रवार को मुआयना किया और विश्वास जताया कि राज्य में परिवर्तन होकर रहेगा और यहां अगली सरकार भाजपा की बनेगी.