अहमदाबाद :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को स्थानीय निकायों के सरपंचों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उनके क्षेत्र का कोई भी पात्र व्यक्ति केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभों से वंचित न रह जाए.
गांधीनगर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अमित शाह इस समय अपने गृह राज्य गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अहमदाबाद जिले के साणंद कस्बे के निकट निधराड गांव में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक लड्डू बांटने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि हालांकि बुनियादी ढांचे का विकास महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर लोग कमजोर रहेंगे तो इसका कोई फायदा नहीं होगा.
उन्होंने कहा, राज्य और केंद्र सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. स्थानीय प्रशासन लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, यह सुनिश्चित करना सरपंच, जिला और तालुका पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के तहत लाभ पाने से वंचित न रहे.
उन्होंने कहा कि गांधीनगर लोकसभा सीट के कार्यकर्ता विभिन्न गांवों का दौरा करके शिविरों का आयोजन कर लोगों तक पहुंच रहे हैं. शाह ने कहा लेकिन, वे खुद कितना क्षेत्र कवर कर सकते हैं? यदि इस क्षेत्र के सरपंच यह जिम्मेदारी लेते हैं कि कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड या कोई विधवा पेंशन से वंचित नहीं रहना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो गांधीनगर देश का सबसे विकसित लोकसभा क्षेत्र बन जाएगा.
इसे भी पढे़ं-श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार : ब्रज में कान्हा ने 'हरि चंद्रिका' पोशाक में दिए दिव्य दर्शन