हैदराबाद:राज्य में एक अनूठी घटना सामने आई है. यहां के संगारेड्डी जिले के एक अनाथालय में रहने वाले बच्चे को अमेरिका के एक दंपति ने गोद लिया है. दरअसल, अमेरिका के रहने वाले डॉक्टर स्टीफन बर्गिन और उनकी पत्नी एक खास जरूरत वाले बच्चे को गोद लेने के लिए ढूंढ रहे थे और उन्होंने इस बच्चे को चुना. अनाथालय के मुताबिक यह बच्चा एक पुरानी बीमारी से जूझ रहा है और इसके चलते स्टीफन ने इस बच्चे को गोद लेने का फैसला किया.
स्टीफन ने पहले बच्चे को गोद लेने की सभी औपचारिकताओं को पूरा किया और फिर वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चे से मेलजोल बढ़ाया. बच्चे के लिए उन्होंने अमेरिका से दवाइयां और खिलौने भी भेजे, जिसके बाद गुरुवार को वे दोनों बच्चे को साथ ले जाने के लिए संगारेड्डी जिले के अनाथालय पहुंचे. बच्चे ने उन्हें देखते ही गले लगा लिया. एडिशनल कलेक्टर और जिला कल्याण अधिकारी के मौजूदगी में दंपति बच्चे को गोद लेने से संबंधित कागजात लिए. अब वे इस बच्चे के साथ अमेरिका जाने को तैयार हैं. दंपति के पहले से दो बच्चे हैं.