कोलकाता:ईटीवी भारत के पास एक विस्फोटक ऑडियो क्लिप (फोन कॉल पर बातचीत) है, जिसने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को भी परेशान कर दिया है. हालांकि ईटीवी भारत ने ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है. आरोप है कि मध्यमग्राम नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 निवासी तापसी करमाकर द्वारा लगाए गए हैं, जो वार्ड में भाजपा कार्यकर्ता भी हैं.
कथित तौर पर उन्हें मध्यमग्राम नगरपालिका चुनाव टिकट 12-12 लाख रुपये में बेचा गया था. आरोप है कि स्थानीय भाजपा नेता राजा भट्टाचार्य और जॉय चक्रवर्ती ने तापसी कर्माकर से दो किस्तों में चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने का वादा करके करीब 12-12 लाख रुपये लिए. दोनों लोगों को यह कहते हुए सुना गया कि 1 लाख रुपये सुकांत मजूमदार के कार्यालय में भेजे गए हैं.