नई दिल्ली:दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट के पायलट ने डीजीसीए सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया है. बताया जा रहा है कि पायलट ने एक महिला मित्र को कॉकपिट में आने की अनुमति दी है. यह घटना इसी साल 27 फरवरी की बताई जा रही है. घटना की जानकारी सामने आने के बाद डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
DGCA के बयान के मुताबिक DGCA सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए दुबई से दिल्ली के लिए संचालित एयर इंडिया की एक उड़ान के एक पायलट ने 27 फरवरी को एक महिला मित्र को कॉकपिट में अनुमति देने के मामले की जांच की जा रही है. डीजीसीए ने मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिए हैं. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच दल प्रासंगिक तथ्यों की जांच करेगा. अधिकारी ने कहा कि यह अधिनियम विमानन नियामक डीजीसीए सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक केबिन क्रू मेंबर ने इस घटना की शिकायत रेग्युलेटर से की है. शिकायत में केबिन क्रू सदस्य ने आरोप लगाया कि प्लाइट कप्तान चाहता था कि चालक दल यह सुनिश्चित करे कि कॉकपिट स्वागत करता हुआ दिखाई दे. उसने चालक दल के सदस्य को अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में लाने के लिए कहा और उसके आराम के लिए कुछ तकिए भी मंगवाए. वह पहली ऑब्जर्वर सीट पर बैठी थी.
ये भी पढ़ें-IndiGo Tail Strike: नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया
इससे पहले 18 अप्रैल को दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान ने एक संदिग्ध विंडशील्ड दरार के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्राथमिकता से उतरने के लिए कहा था. हालांकि विमान सामान्य रूप से उतरा. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा 18 अप्रैल को श्रीनगर जाने वाली स्पाइसजेट की एक उड़ान झूठी चेतावनी के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर लौट आई.