नई दिल्ली : केंद्र ने बुधवार को कहा कि भारतीय नागरिकता के लिए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के 4046 आवेदन राज्य सरकारों के पास लंबित हैं. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि नागरिकता के आवेदनों पर ऑनलाइन कार्रवाई की प्रक्रिया अक्तूबर 2018 में शुरू की गई और इसका मकसद पारदर्शी तरीके से आवेदनों का शीघ्र निपटारा कर आवेदकों को सुविधा प्रदान करना है.
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माड्यूल में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 30 जुलाई तक हिन्दू समुदाय से संबंधित आवेदकों के 4046 आवेदन राज्य सरकारों के पास लंबित हैं. वहीं 10 आवेदन केंद्र सरकार के पास लंबित हैं.