आज का पंचांग :आज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और सोमवार है, जो रात 11.18 मिनट तक चलेगी. इसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी. ज्येष्ठ मास में सूर्यदेव काफी प्रभावशाली रहते हैं. यह तिथि कोई व्यापार शुरू करने, अन्न प्राशन या फिर विवाह के लिए शुभ है. सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को प्रिय है. ऐसे में इस दिन भगवान शंकर की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. आज के दिन चन्द्रमा मिथुन राशि और मृगशिरा नक्षत्र में रहेगा.
आज का नक्षत्र :मृगशिरा नक्षत्र सुबह 10.37 बजे तक रहेगा और इसके बाद आर्द्रा नक्षत्र शुरू हो जाएगा. मृगशिरा नक्षत्र के देवता चंद्रमा है और इसके शासक ग्रह मंगल है. विवाह आदि कार्य करने, दीक्षा ग्रहण, यात्रा, भवन निर्माण के लिए शुभ नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वभाव कोमल होता है. यह नक्षत्र ललित कलाओं के लिए अच्छा है. आज के दिन 07.10 बजे से 8.52 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा.
- 22 मई का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : ज्येष्ठ पूर्णिमांत
- पक्ष : शुक्ल पक्ष
- दिन : सोमवार
- तिथि : तृतीया
- ऋतु : ग्रीष्म
- नक्षत्र : मृगशिरा 10.37 बजे तक इसके बाद आर्द्रा
- दिशा शूल : पूर्व
- चंद्र राशि : मिथुन
- सूर्य राशि : वृषभ
- सूर्योदय : 5.27 बजे
- सूर्यास्त : 7.09 बजे
- चंद्रोदय : 7.13 बजे
- चंद्रास्त : 9.58
- राहुकाल : 7.10 से 8.52 बजे
- यमगंड: 10.35 बजे से 13.18 बजे
- आज के दिन विशेष मंत्र : ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्. उर्वारुकमिव बंधनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात .
Weekly Rashifal :इस सप्ताह 1 उपाय से मिलेगा सुकून, साथ में सप्ताहिक राशिफल
ये भी पढ़ें :वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ