दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन : रोकने पर पुलिस के सामने रख दिया सांप

कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. मैसूर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को सांप के साथ पकड़ा और सच्चाई जानने के बाद तुरंत छोड़ दिया.

By

Published : May 11, 2021, 9:35 PM IST

mysuru
mysuru

मैसूरु :कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक में लॉकडाउन लगाया गया है. पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती से कार्रवाई कर रही है. वहीं मैसूरु में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को सांप के साथ पकड़ा.

पुलिस ने जब स्नेक कुमार के लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह जंगल जा रहा है. पुलिस ने जंगल जाने की वजह पूछी तो स्नेक कुमार ने अपनी मोटरसाइकिल के बॉक्स से एक डिब्बा निकाल कर दिखाया. डिब्बा देखते ही पुलिस के होश फाख्ता हो गए. डिब्बे में एक सांप बंद था. स्नेक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सांप को छोड़ने जंगल जा रहा है.

इतना सुनते ही पुलिस ने तत्काल बैरिकेड हटा दिया और स्नेक कुमार को जाने दिया.

पढ़ेंःकोरोना का कहर : देश के हर राज्य में लगी पाबंदियां, कहीं कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details