शाहजंहापुर:जिले में 26 साल पहले 12 साल की बालिका से पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाइयों ने रेप किया था. रेप की शिकार वह बच्ची मां बन गई और उसने एक बेटे को जन्म दिया. जब उसका बेटा 24 साल का हुआ तो उनसे मां से बाप का नाम पूछा तो पीड़िता ने उसे पूरा मामला बताया. इसके बाद थाने में दो सगे भाइयों के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. डीएनए जांच में एक आरोपी का सैंपल लड़के और पीड़िता से मिल गया. डीएनए मैच होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दूसरा भाई कुछ दिन पहले ही जेल भेजा जा चुका था.
यह घटना 26 साल पहले की है. थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली 38 साल की महिला ने उसी मोहल्ले में रह रहे दो युवकों पर रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का कहना है कि जब उसकी उम्र 12 वर्ष की थी तब उसके साथ नकी हसन और गुड्डू उर्फ मोहम्मद रजी ने रेप किया था. दोनों ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद वह गर्भवती हो गई और उसने एक बेटे को जन्म दिया. बेटा जब बड़ा हुआ तो उसने पिता का नाम पूछा. इसके बाद दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. डीएनए जांच में आरोपी नकी हसन का डीएनए बेटे से मैच हो गया. पुलिस ने आरोपी गुड्डू उर्फ मोहम्मद रजी को 2 अगस्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. बुधवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी नकी हसन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.