दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 7, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 12:13 PM IST

ETV Bharat / bharat

India South Africa ODI: जेएससीए स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, शहर में 1500 जवान तैनात

झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा. एकदिवसीय मैच को लेकर शुक्रवार को दोनों टीमें रांची पहुंचेंगी. इसको लेकर सुरक्षा में 1500 जवान तैनात किए गए (security for India South Africa ODI cricket match) हैं.

1500-jawans-deployed-in-security-for-india-south-africa-odi-cricket-match-in-ranchi
रांची

रांचीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 09 अक्टूबर को होने वाले एक दिवसीय मैच (India Vs South Africa ODI) को लेकर राजधानी रांची की सुरक्षा पहले से ही कड़ी कर दी गयी है. शुक्रवार को दोनों ही टीमें रांची पहुंच जाएंगी. इसको देखते हुए रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. मैच की सुरक्षा में चार आईपीएस, 20 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 84 सब-इंस्पेक्टर और 1500 जवान शहर में तैनात (security for India South Africa ODI cricket match) रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- India vs South Africa ODI: रांची पहुंचेंगी दोनों टीम, 9 अक्टूबर को होगा मुकाबला

अलर्ट पर पुलिसः क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से 4 आईपीएस की तैनाती भी रांची में की गई है. सभी आईपीएस को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वो रांची के सीनियर एसपी से कॉर्डिनेट कर सुरक्षा की मॉनिटरिंग करें. स्टेडियम के अंदर और बाहर की सुरक्षा को लेकर कुल 29 डीएसपी, 500 पुलिस पदाधिकारी, जिनमें इंस्पेक्टर दरोगा और जमादार शामिल हैं. इसके अलावा 1500 जवानों की तैनाती स्टेडियम से लेकर मुख्य गेट और स्टेडियम के चारों तरफ की (1500 jawans deployed in security) जाएगी.

देखें पूरी खबर

होटल की सुरक्षा कड़ीः भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमों के खिलाड़ी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में ठहरेंगे. ऐसे में होटल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. होटल के बाहर और भीतर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. जिस समय दोनों टीमें एयरपोर्ट से होटल और होटल से स्टेडियम जाएंगी, उस दौरान ऊंची बिल्डिंग के ऊपर भी रांची पुलिस के स्नाइपर्स तैनात रहेंगे.


बिना पास के नो एंट्रीः रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि स्टेडियम के आसपास ड्रॉप गेट बनाए जा रहे हैं. इन ड्रॉप गेट्स से स्टेडियम में वैसे ही लोगों को जाने की इजाजत मिलेगी, जिनके पास पास या फिर टिकट होगा. बिना पास या टिकट के किसी भी व्यक्ति को अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं होगी.

दूसरे विंग से प्रतिनियुक्त किए गए डीएसपीः जेएससीए स्टेडियम में होने वाले इंडिया साउथ अफ्रीका मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (security arrangements for cricket match) किए गए हैं. रांची में जहां 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वहीं डीएसपी स्तर के 29 अधिकारियों को सिर्फ विधि व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के संधारण के लिए तैनात किया गया है. मैच को लेकर पंद्रह डीएसपी की प्रतिनियुक्ति रांची जिला में की गई है. जैप 7 के डीएसपी राजकुमार मेहता, पीटीसी डीएसपी हीरालाल रवि, स्पेशल ब्रांच डीएसपी कुमार वेंकटेश्वर रमण, जैप 5 डीएसपी अशोक कुमार सिंह, जैप 8 डीएसपी दीपक कुमार, जैप 10 डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, जगुआर डीएसपी कौशर अली, ज्ञानरंजन, एससीआरबी डीएसपी अनुदीप सिंह, आईआरबी 3 डीएसपी राम समद, जैप 2 डीएसपी मनोज कुमार महतो, सीआईडी डीएसपी रंजीत लकड़ा, जैप 10 डीएसपी तारामणि बाखला, सुमन गिरी नाग, आईआरबी 9 डीएसपी संजय कुमार को रांची जिला बल में प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी की प्रतिनियुक्ति 7 से 10 अक्तूबर तक रांची जिला बल में रहेगी.


अधिकारियों ने लिया जायजाः 09 अक्टूबर को रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा. इस दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी अंशुमान खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसएसपी ने बताया मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खिलाड़ियों के ठहरने से लेकर स्टेडियम पहुंचने तक कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किये जा रहे हैं. गुरुवार की रात को भी रांची पुलिस की कई टीमें स्टेडियम पहुंची थी और वहां सुरक्षा मानकों का जायजा लिया गया था.

Last Updated : Oct 7, 2022, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details