दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार- ठीक हुए 10 कोरोना मरीज, अस्पताल ने गुलाब दे किया डिस्चार्ज - Corona patient in PMCH

कोरोना ने बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की कमर तोड़ दी है. हर दिन मायूसी भरी खबरें सामने आती थीं, लेकिन बीते गुरुवार को पीएमसीएच से राहत की खबर मिली. अस्पताल के कोरोना वार्ड से एक साथ 10 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौटे.

people greeted with roses after being discharge from pmch at patna
बिहार- ठीक हुए 10 कोरोना मरीज, अस्पताल ने गुलाब दे किया डिस्चार्ज

By

Published : May 14, 2021, 1:57 PM IST

पटना:बिहार स्थित पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) से कई दिनों बाद एक पॉजिटिव खबर आयी है. जिसने एक बार फिर से कोरोनाकी जंग में जीत के जज्बे को जोश से भर दिया है. जहां से ऑक्सीजन की कमी की खबर बाहर आती थी, वहां से गुरुवार को सुकून देने वाली खबर सामने आयी है.

पढ़ेंःचार महीने के बच्चे ने दी कोरोना को मात, 6 दिन तक रहा वेंटिलेटर पर

10 संक्रमितों ने कोरोना से जीती जंग
दरअसल, गुरुवार को पीएमसीएच से 10 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौटे. इन मरीजों के कोरोना वार्ड से बाहर आने पर पीएमसीएच अधीक्षक आईएस ठाकुर ने सभी को गुलाब का फूल देकर अस्पताल से विदा किया.

बिहार- ठीक हुए 10 कोरोना मरीज, अस्पताल ने गुलाब दे किया डिस्चार्ज

पढ़ेंःभारत में करीब 995 रुपये में मिलेगी स्पूतनिक वी वैक्सीन

अस्पताल में घटी मरीजों की संख्या
इस मौके पर पीएमसीएच के अधीक्षक ने कहा कि पहले की अपेक्षा अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी कम आयी है. पहले पूरा बेड भरा हुआ था, लेकिन अब बेड खाली हैं. मरीजों की संख्या लगातार घट रही है'.

मरीजों ने हौसला बनाये रखा
उन्होंने कहा कि इन डिस्चार्ज हुए मरीजों में कई बुजुर्ग भी शामिल हैं. जिन्होंने उम्र के आखिरी पड़ाव में हार नहीं मानी और कोरोना को हराया. सभी डिस्चार्ज हुए मरीजों ने कभी हिम्मत नहीं हारी, सकारात्मक विचारों से खुद को लबरेज रखा. उनका जज्बा देख अस्पताल के कर्मियों ने भी पूरी मेहनत की और आज सभी अपने घर लौट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details