मुंबई : पुलिस ने शहर से चार दिन पहले अपहृत एक वर्षीय बच्ची को तस्करों से चंगुल से बचा लिया है और इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. महिलाएं तेलंगाना में बच्ची को कथित रूप से बेचने की कोशिश कर रही थीं.
मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसाल्कर (Mumbai police commissioner Vivek Phansalkar) ने बताया कि बच्ची का मुंबई के पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज से 30 अक्टूबर को अपहरण किया गया था. उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि बच्ची को बुधवार को दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन से बचाया गया. फणसाल्कर ने कहा कि इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.