बिहार

bihar

बाबा चौहरमल महोत्सव में दंगल प्रतियोगिता

ETV Bharat / videos

Chapra News: बाबा चौहरमल महोत्सव में कुश्ती प्रतियोगिता, पुरुष और महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम - Wrestling competition at Baba Chauharmal Festival

By

Published : May 2, 2023, 8:10 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा में बाबा चौहरमल महोत्सव चल रहा है. गड़खा में बाबा चौहरमल महोत्सव के दौरान महिला और पुरुष के लिए दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पूरे बिहार से आए हुए पुरुष और महिला पहलवानों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए काफ संख्या में लोग जमा हुए थे. महिला और पुरूष पहलवानों की कुश्ती कई राउंड ने हुई. कुश्ती के दौरान कई अवसर पर दर्शकों ने ताली बजाकर पहलवानों की हौसला अफजाई की. प्रतियोगिता के दौरान ढोल-नगाड़े के साथ जीते हुए पहलवानों का स्वागत किया गया. वहीं जिले में इस तरह की यह पहली प्रतियोगिता है, जिसमे पुरूष पहलवानों के साथ महिला पहलवानों ने अपने दमखम का परिचय दिया और पदक भी हासिल किया. इस कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम महिला विजेता काजल कुमारी छ्परा, द्वितीय पलक कुमारी सिवान और तीसरे स्थान पर संजना कुमारी सिवान की रहीं. वहीं, पुरुष दंगल में अजीत कुमार छ्परा प्रथम विजेता बने हैं. राजीव कुमार दूसरे उपविजेता एवं तृतीय रूपेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details