Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना, मां का सजा दरबार - मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
पटना:नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गई. पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ब्राह्मणों के देख-रेख में मां की पूजा की गई. सभी पूजा पंडाल,अपने-अपने घर और देवी के मंदिरों में सुबह से ही मां की आराधना करते रहे. सभी जगह सुबह से ही श्रद्धालु पूरे आस्था और विश्वास के साथ माता की भक्ति में जुटे हैं. वहीं आज नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा पारंपरिक रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न किया गया. वहीं राजधानी पटना के सभी देवी मंदिरों में आकर्षण तथा मनोरम दरबार सजा है. शंख की ध्वनि,मंदिरों में घंटी की गूंज और जय माता दी के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. आज सुबह से ही अगमकुआं शीतला मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है,जहां मन्दिर प्रसाशन के द्वारा पूरी व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिये किया गया है. अब भक्त शुक्रवार को मां चंद्रघंटा की पूजा करेंगे, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है.