रोहतासः चलती बाइक से गिरकर महिला की हुई मौत - Narayana Medical College
सासाराम: जिले के अकोढ़ी गोला थाना अंतर्गत चलती बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि तिवारीडीह गांव की रहने वाली सीमा देवी अपने पति के साथ डेहरी से बाजार करके वापस बाइक से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान उसका संतुलन खो गया और वो चलती बाइक से नीचे गिर गई. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गई. इसके बाद पति ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.