वैशाली नगर निकाय चुनाव में महिलाओं में दिखा उत्साह, ठंड के बावजूद वोट के लिए लगीं लंबी कतारें - voting for vaishali Municipal Election 2022
बिहार के वैशाली नगर निकाय चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में मतदान (voting for Municipal Election In vaishali) के लिए खासा उत्साह देखा गया. जिले के पातेपुर, ग़ोरौल और जंदाहा में काफी संख्या में वोटरों ने मतदान किया. कड़ाके की ठंड के बावजूद वोटरों का उत्साह चरम पर था. लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पर कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. सबसे खास बात ये रही कि कोरोना की आशंका को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल और गाइड लाइन के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की जांच भी गई.