VIDEO: पूर्णिया में मछलियों से भरी वैन पलटी, लूटने के लिए ग्रामीणों में मची होड़ - पूर्णिया में मछलियों से भरी वैन पलटी
पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के गढ़वाली के पास मछली से भरी गाड़ी पलट गई. जिसके बाद ग्रामीणों के बीच मछली लूटने की होड़ (Villagers looted fish in Purnea ) मच गई. जिसके हाथ जितनी मछली लगी, लोग अपने-अपने साथ घर ले गए. दरअसल, मछली अररिया जिले से पूर्णिया मंडी लाई जा रही थी, तभी कसबा के गढ़बनेली हाई स्कूल के पास आज एनएच 57 पर मछली लदी पिकअप वैन पलट गई. पिकअप वैन पलटते ही सारी मछलियां रोड पर बिखर गई. इसके बाद मछली लूटने के लिए स्थानीय महिला और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग अपनी थैलियां भर-भरकर मछली लेकर जा रहे थे. कुछ महिलाएं अपने आंचल में मछलियां बांधकर अपने अपने घर ले जाती दिखी, वहीं कुछ ग्रामीण अपने अपने घर से बड़े-बड़े पैकेट लाकर मछलियां ले गए. जब तक स्थानीय थाने की पुलिस को इस बात की जानकारी मिली और वह घटनास्थल पर पहुंची तब तक सारी मछलियां लेकर ग्रामीण चंपत हो गए. लोगों ने करीब 4 क्विंटल मछली लूट ली.
Last Updated : Jul 12, 2022, 3:52 PM IST