Holi 2023: गोपालंगज में पारंपरिक अंदाज में ग्रामीणों ने खेली होली, साथ में मिलकर गाए फाग गीत - जोगीरा सारा रा रा रा
गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में लोगों ने पारंपरिक अंदाज में रंगों का त्योहार होली (Holi in Gopalganj) मनाई. जिले के जादोपुर दुखहरण गांव में लोगों ने फाग गीत भी गाए. ढोल और मंजीरे की थाप की धुन पर माहौल बन गया. 80 साल के नरेश ठाकुर बताते हैं कि फगुआ होली में गाया जाने वाला पारंपरिक गीत है. वहीं, पंचायत के मुखिया धर्मराज प्रसाद सिंह बताते हैं कि उनके गांव में सालों से यह परंपरा चली आ रही है. होली पहले रंग खेलकर सुबह-शाम को लोगों की टोली घर-घर और सार्वजनिक चबूतरे पर जाकर फगुआ गीत गाती है. उनका कहना है कि जब तक पुराने लोग जिंदा हैं, परंपरा कायम है, लेकिन आनेवाली पीढ़ी में क्या होगा, कोई नहीं जानता. हालांकि इस दौरान लोग बीच-बीच में 'जोगीरा सारा रा रा रा...' की धुन पर थिरकते भी दिखे.