बिहार

bihar

चैती छठ 2023

ETV Bharat / videos

Chaiti chhath 2023: छठी मैया पर कर्नाटक केले का चढ़ेगा प्रसाद, महापर्व को लेकर केला मंडी में उमड़ी भीड़

By

Published : Mar 26, 2023, 2:20 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के केला मंडी इन दिनों गुलजार हो गए हैं. आज लोक आस्था का चार दिवसीय अनुष्ठान का दूसरा दिन है, आज के दिन खरना पूजा की जा रही है. इसके लिए खास प्रसाद बनाया जाता है जिसे लेकर बाजारों में फल मंडी सज चुकी है. इस बार छठ पर्व को लेकर मसौढ़ी में कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से केला मंगाए गए हैं. तकरीबन 15000 घौर केला मंगाया गया है. इस बार छठी मैया को प्रसाद के रूप में कर्नाटक और बंगाली केले का प्रसाद चढ़ाया जाएगा. केला व्यवसायियों की मानें तो इस बार चैती छठ में भी अच्छी कमाई की उम्मीद है और इससे अच्छा मुनाफा होगा. पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के केले में खासियत यह होती है कि हर केले के घौर में 12 से 15 दर्जन केला निकलता है. कर्नाटक वाले केले के घौर में 18 से 22 दर्जन केला निकलता है. मसौढ़ी बाजार में 15 ट्रक केला मंगाया गया है. छठ पर्व का इंतजार बिहार के सभी फल व्यवसायियों को सबसे ज्यादा रहता है.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details