Holi 2023: मिट्टी से होली खेलने की इस गांव में है पुरानी परंपरा, दोपहर बाद खेलते हैं लोग रंगों से होली - होली 2023
पटनाः बिहार के मसौढ़ी में सुबह-सुबह मिट्टी की होली खेलने की पुरानी परंपरा चली आ रही है. लोग एक दूसरे को मिट्टी लगा कर होली मनाते हैं उसके बाद रंगो का त्योहार मनाते हैं. गांव में इस पौराणिक परंपरा के अनुसार आज भी होली की सुबह एक गड्ढे खोदकर उसमें पानी डालते हैं और मिट्टी घोलकर एक दूसरे पर उडेल कर मिट्टी की होली खेलते हैं. यह पौराणिक परंपरा सदियों से चली आ रही है. यहां दोपहर बाद लोग रंगों से होली खेलते हैं. यहां के लोग बताते हैं कि यह पुरानी परंपरा मिट्टी से जुड़े रहने का सुखद अहसास कराती है. इसलिए लोग मिट्टी से होली खेलते हैं. वहीं कई लोग मानते हैं कि जिस तरह से शहरों में प्रदूषण से चर्म रोग बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में यह मिट्टी उस चर्म रोग का नाश भी करती है.