बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

मखाना के GI टैग को लेकर लोकगायक ने छेड़ी मुहिम, बोले- बरकरार रहे मिथिला की पहचान - पटना न्यूज

By

Published : Sep 6, 2020, 8:24 PM IST

पटना/दिल्ली: इन दिनों बिहार के मिथिलांचल को लेकर राजनीति जोरों पर है. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी का राजनीतिक पार्टियां यहां के 'पग पग पोखर, माछ मखान' के जरिए वोट बैंक साधना चाहती हैं. ऐसे में मखाने को लेकर पॉलिटिकल एजेंडा चल रहा है. मिथिलावासियों की मांग है कि मिथिला के नाम से ही मखाना का जीआई टैग हो. वहीं, सुप्रसिद्ध लोक गायक विकास झा का इस संदर्भ में एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विकास झा ने अपने मन की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details