Kaimur News: गुड़गांव से समाजसेवी किरण प्रभाकर पहुंची कैमूर, मां मुंडेश्वरी के दर्शन कर 51 बकरों की दी अहिंसक बली - मां मुंडेश्वरी मंदिर
कैमूर:प्रसिद्ध समाजसेवी किरण प्रभाकर ने रविवार को मां मुंडेश्वरी मंदिर में माता रानी के दर्शन किए और देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। यहां पर 51 बकरें का अहिंसक बलि चढ़ाई गई एवं उनके द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया था जहां हजारों लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मैं यहां आस-पास के 100 गांव में स्थापित मंदिरों का भ्रमण करूंगी और मंदिरों को समृद्ध बनाने का काम करूंगी. जहां मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण रंग रोगन आदि का कार्य होगा। ताकि जब गांव का मंदिर सही अवस्था में रहेगा, तभी गांव की वास्तु सही हो सकेगी। मेरा मानना है कि भगवान को भी अच्छा घर मिलना चाहिए. बता दें कि किरण प्रभाकर की जन्मस्थली काराकाट है. मंदिर यात्रा पर इन दिनों बिहार में हैं जहां आज उन्होंने मां मुंडेश्वरी का आशीर्वाद लेकर अपनी यात्रा की शुरुआत की है. इसके दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ माता रानी के दर्शन को यहां आई हैं. यहां आना उनके 7- 8 वर्ष पुरानी मनोकामना है जो आज मां के आशीर्वाद से पूरी हो गई. किरण प्रभाकर ने कहा कि मंदिर यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से भी मुलाकात और संवाद का अवसर मिल रहा है, जिससे मैं उनके सामाजिक जीवन के स्तर को समझ रही हूं.