Saran News: सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बनाई बजरंगबली की आकर्षक प्रतिमा, नीचे लिखा 'आदिपुरुष' का नाम
सारण: बिहार के सारण के सेंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने एक बार फिर अपने हाथों के हुनर से बजरंगबली की आकर्षक प्रतिमा बनाई है. यह फिल्म आदिपुरुष के लिए बनाई गई है जिसमें यह दर्शाया गया है कि जहां भी श्री राम की कथा होती है वहां बजरंगबली किसी न किसी रूप में जरूर विराजमान रहते हैं. इसी थीम को लेकर यह प्रतिमा बनाई गई है. इसमें सैंड आर्टिस्ट ने लिखा है कि एक सीट खाली रखना मैं जरूर वहां रहूंगा. गौरतलब हो कि सारण के अशोक नित्य नए-नए विषयों पर अपने हाथों के हुनर से एक से बढ़कर एक आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. घंटों की मेहनत के बाद यह सुंदर कलाकृति तैयार होती है. जिनमें उनके साथी भी साथ में काम करते हैं. वो प्रत्येक महापुरुषों और लोगों की कई अन्य विषयों पर भी कलाकृति बनाते हैं. उन्हें बिहार का सुदर्शन पटनायक कहा जाता है. शुरू में वे शौकिया बालू से कलाकृति बनाते थे लेकिन आज यह उनका मुख्य पेशा बन चुका है. इसके साथ ही वह अन्य बच्चों को भी बालू से आकर्षक कलाकृति बनाने की ट्रेनिंग भी देते हैं. वो छपरा के बाहर भी जाकर बालू से कलाकृति बनाते हैं इसके साथ ही वह एक अच्छे गोताखोर भी हैं.