VIDEO: मोतिहारी में ट्रेन के नीचे आते-आते बची महिला, RPF जवान ने बचाई जान - Sugauli Railway Station of Motihari
मोतिहारी में मुजफ्फरपुर-रक्सौल रेलखंड (Muzaffarpur-Raxaul Railway Line) पर स्थित सुगौली स्टेशन (Sugauli Railway Station of Motihari) के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक महिला की जान उस समय बच गई. जब चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में वह फिसलकर गिर गई. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के जवान ने महिला को घसीटाते हुए देखा, तो वह दौड़कर महिला को पकड़ा और उसे सुरक्षित बचा लिया (RPF Security Saved Woman Life). हालांकि, इस घटना में महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया. ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला मुजफ्फरपुर जिला के अखाड़ाघाट के रहने वाले दिनेश मंडल की पत्नी रजनी देवी है. वह अकेली मुजफ्फरपुर से ट्रेन से रक्सौल जा रही थी. फिलहाल महिला को इलाज के लिए सुगौली पीएचसी में भर्ती कराया गया है. देखें वीडियो..