Opposition Unity: 'जो बिहार को आगे नहीं बढ़ा सके.. वो PM बनने का सपना देखते हैं', नीतीश पर RLJP का हमला - Bihar Politics
पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम पद की दावेदारी को लेकर एनडीए खेमा लगातार हमलावार है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग अपने प्रदेश की जनता का भला नहीं कर पा रहे हैं, वह देश के प्रधानमंत्री पद का ख्वाब देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार बदहाल है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई राज्यों का दौरा कर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें अपना नैतिक समर्थन देने की बात कही है, जो नीतीश कुमार यह कहते हैं कि भ्रष्टाचार पर उनका जीरो टॉलरेंस है. वह आज वैसे लोग का नैतिक समर्थन देते नजर आए जिन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं और प्रधानमंत्री पद के लालच में वो क्या-क्या कर रहे है यह जनता भी देख रही है. नीतीश कुमार जो सोच रहे हैं वह होने वाला नहीं है देश में प्रधानमंत्री पद के कई दावेदार हैं. ममता बनर्जी दावेदार हैं, कांग्रेस के कई नेता दावेदार हैं, अखिलेश यादव दावेदार हैं. कौन नहीं चाहता है कि देश का प्रधानमंत्री बने.