Rain In Nalanda: नालंदा में बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी बना नारकीय
Published : Aug 24, 2023, 7:29 PM IST
नालंदा:बुधवार रात से ही रुक रुककर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नालंदा में झमाझम बारिश हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी झमाझम बारिश के बाद नरक में तब्दील हो गया है. आलम यह है कि लगातार दो घंटे के बारिश के बाद बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के भैसासुर धनेश्वरघाट, पुलपर, रामचंद्रपुर, सोहसराय, बड़ी पहाड़ी जैसे कई रिहायशी इलाके हैं, जहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बड़ी पहाड़ी और रामचंद्रपुर इलाके के कई दुकानों में बारिश के कारण नाले का पानी तक घुस गया है. बिहारशरीफ का मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है. आने-जाने वाले लोगों के साथ ही बीपीएससी अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई. स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कई वर्ष पूर्व बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला. जिसके बाद अब तक कागजों पर ही स्मार्ट सिटी बन कर रह गया है. धरातल पर इसका कार्य नहीं दिख रहा है. जगह-जगह स्मार्ट सिटी के नाम पर मिट्टी खुदाई कर पूरे शहर को नर्क बना दिया गया है.