बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

'आज पता चला कि कोई और करीब आने लगा है', RJD से JDU की नजदीकी पर स्पीकर का शायराना हमला - स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री के बीच शायराना अंदाज में बातचीत

By

Published : Jun 29, 2022, 2:00 PM IST

बुधवार को बिहार विधानसभा का माहौल थोड़ी देर के लिए शायराना नजर आया. विपक्ष की गैर मौजूदगी के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी (Parliamentary Affairs Minister Vijay Choudhary) ने एक-दूसरे पर खूब चुटकी ली. आरजेडी से जेडीयू की नजदीकी पर तंज कसते हुए स्पीकर ने कहा, 'जिंदगी हर कदम पर रंग दिखाने लगी है. वो जो मेरे हर राज के राजदार थे, वो अब हर बात हमसे छुपाने लगी है. सोच रहे थे कि क्या खता हुई हमसे, जो हमसे दूर करना चाहते थे. आज पता चला है कि कोई और करीब आने लगा है'. इस पर पलटवार करते हुए जेडीयू नेता और मंत्री विजय चौधरी ने कहा, आपके आने की आहट बहुत पहले से जान लेते हैं, हम तो इस आसन को महोदय बहुत पहले से पहचान लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details