प्रशांत किशोर के सवालः भाजपा के दो-दो उपमुख्यमंत्री थे, राजद के एक ही क्यों - राजद का एक ही उपमुख्यमंत्री
जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने राजद पर अल्पसंख्यकों को ठगने का आरोप लगाया. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि आपको इन लोगों ने बंधुआ मजदूर बना लिया है. आप अपने बच्चों के भविष्य की चिंता किए बगैर एक ही पार्टी के लिए वोट कर रहे हैं. सब कुछ गंवा कर के भी आप उनको वोट कर रहे हैं, आपको क्या मिला? महागठबंधन अभी बना है, जब नीतीश भाजपा के साथ थे तो भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री थे, जबकि उनके 75 एमएलए थे. राजद के पास 77 विधायक हैं फिर भी दूसरा उपमुख्यमंत्री नहीं बना. राजद के दो ही पैर हैं M और Y. दूसरा उप मुख्यमंत्री बनेगा तो लोग कहेंगे कि भइया M को बनाओ.