'जब तक 3500 KM की पदयात्रा पूरी नहीं होगी, मैं घर नहीं लौटूंगा', लोगों से बोले PK - बेतिया में प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने आज सुबह जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के मैनाटांड़ प्रखंड के शिविर सभा में प्रार्थना सभा से की. इसके बाद प्रशांत किशोर समेत पदयात्रियों ने मैनटांड बेलवा टोला में स्थानीय लोगों के साथ पौधारोपण किया. लोगों से बातचीत करते हुए पीके ने कहा कि जबतक वह अपनी 3500 किलोमीटर की यात्रा पूरी नहीं कर लेंगे, किसी भी सूरत में अपने घर नहीं लौटेंगे. उन्होंने कहा कि आप लोगों की समस्याओं का समाधान इसलिए नहीं होता, क्योंकि आप लोग धर्म और जाति के नाम पर वोट देते हैं.