Prashant Kishor : 'नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ दो चीजें दी.. एक शराब माफिया, दूसरा बालू माफिया' - ईटीवी भारत बिहार
वैशाली : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर गाहे-बगाहे सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते नजर आते हैं. इसी कड़ी में जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के पातेपुर में मीडिया संवाद के दौरान नीतीश कुमार पर पीके ने कटाक्ष किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था की स्थिति को तो पहले से ज्यादा खराब किया है. साथ ही आज से 10 साल पहले बिहार में शराब माफिया और बालू माफिया कहीं नहीं थे इसको एक व्यवस्थित ढंग से नीतीश कुमार ने बिहार में स्थापित किया है. बिहार में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले, सबसे ज्यादा जमीन खरीदने वाले, सबसे ज्यादा अपराध से जुड़े हुए लोग हर तरह का गैर कानूनी काम करने वाले भी शराब और बालू माफिया के लोग हैं. पत्रकारों को जो सबसे ज्यादा डरा रहा है वो भी शराब और बालू माफिया वाले ही लोग हैं. उन्हेंने कहा कि इसके लिए बिहार की जनता उन्हें कभी भूल नहीं पाएगी.