बेतिया: 17 फरवरी से 4 लाख शिक्षक जाएंगे हड़ताल पर, नियोजित शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस - शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
बेतिया में शनिवार को नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने समान काम,समान वेतन को लेकर सरकार पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम नियोजित शिक्षकों को सरकार की ओर से बर्खास्त करने का जो आदेश दिया गया है. उसका कोई असर हमारे ऊपर नहीं पड़ेगा. नियोजित शिक्षकों ने कहा कि सरकार के खिलाफ 17 फरवरी से 4 लाख शिक्षक हड़ताल पर जाएंगे.