बिहार

bihar

मुहर्रम को लेकर शांति समीति की बैठक

ETV Bharat / videos

Nawada News: मुहर्रम को लेकर नगर थाने में हुई शांति समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए गए निर्देश - नवादा में मुहर्रम

By

Published : Jul 21, 2023, 8:30 AM IST

नवादा:बिहार के नवादा जिले के नगर थाना में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी नवादा अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों व समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. त्योहार में अशांंति फैलने वालों पर विशेष नजर रहेगी. पकड़े जाने पर कानूनी कारवाई की जाएगी. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस कर्मी शामिल रहेंगे. जुलूस के क्रम में पहले की तरह डीजे बजाने पर रोक रहेगी. अगर कोई बजाते पकड़ा गया तो कानूनी कारवाई होगी. इसके साथ ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम त्योहार मनाने की अपील की गई. बैठक में त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, सीओ अमित कुमार, बीडीओ अंजनि कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर अरुण कुमार सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय साव, समाजसेवी जितेंद्र प्रताप जीतू, मनीष सिन्हा, कैलाश विश्वकर्मा, महेश कुमार वर्मा, अनिल सिंह, मनीष कुमार के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे. बैठक में शामिल हुए लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार माने की बात कही है. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details