बिहार

bihar

पटना नगर निगम के युक्त अनिमेश पाराशर

ETV Bharat / videos

Patna News: राजधानी में चलेगा सड़क शत्रु अभियान, शहर की सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों पर लगेगा जुर्माना - पटना न्यूज

By

Published : Jul 28, 2023, 9:11 AM IST

पटना:स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में पटना को बेहतर रैंक दिलाने के लिए पटना नगर निगम लगातार कई प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में अब मेरा सड़क मेरी जवाबदेही के तहत आगामी 1 अगस्त से 15 अगस्त तक नगर निगम सड़क शत्रु पकड़ो अभियान चलाने जा रहा है. इस अभियान के तहत जो नगर निगम क्षेत्र के 75 वार्डों के निर्धारित सड़कों के जो सफाई निरीक्षक होंगे. वह सड़क पर कचरा फेंकने वालों को चिन्हित करेंगे और उन पर 500 रुपये का अर्थदंड लगाएंगे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की भी पैनी नजर होगी और इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से इसकी मॉनिटरिंग होगी. सफाई निरीक्षक की अनुपस्थिति में यदि कोई कचरा फेंक रहा है तो सीसीटीवी उसे कैप्चर कर निगम को भेजेगा और संबंधित क्षेत्र के सफाई निरीक्षक उस व्यक्ति को ढूंढ कर उससे 500 का जुर्माना लेंगे. नगर निगम डिस्टर्ब पेमेंट को बढ़ावा दे रहा है. ऐसे में क्यूआर कोड स्कैन करके भी लोग जुर्माना भर सकते हैं. नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए समय-समय पर विभिन्न कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में सड़क शत्रु अभियान 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा. 75 वार्ड में 15 दिनों के दौरान लगभग 10,000 सड़क शत्रुओं को पकड़ने की कोशिश की जाएगी. देखें वीड

ABOUT THE AUTHOR

...view details