चार घंटे का बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र, ज्ञान भवन में हो रहा संचालित - Gyan Bhavan
पटना: बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र पर भी कोरोना महामारी का असर पड़ा है. सोमवार को सम्राट कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है और इसी दिन समाप्ति भी है. बिहार विधानमंडल के इतिहास में यह सत्र ऐतिहासिक है. क्योंकि विधान सभा और विधान परिषद में कार्यवाही न होकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान के ठीक बगल में बने ज्ञान भवन में इसकी कार्यवाही संचालित हो रही है. विधानमंडल के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि जब सदस्यों के प्रश्न नहीं लिए जाएंगे. ऐसे विपक्ष के दबाव में सरकार बाढ़ और कोरोना पर जरूर दूसरे हाफ में विधानसभा में 2 घंटे का डिबेट करेगी.
Last Updated : Aug 4, 2020, 6:42 AM IST