Bagaha News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत लौटाए गए मोबाइल, 42 स्मार्टफोन धारकों के किए गए हवाले - ईटीवी भारत बिहार
Published : Sep 9, 2023, 3:49 PM IST
बगहा:बगहा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी और गुम हुए तकरीबन 7 लाख के कीमत के दर्जनों मोबाइल उनके धारकों को वापस किए हैं. मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई. बेहतर पुलिसिंग के मद्देनजर जिले में लगातार ऑपरेशन मुस्कान को गति दी जा रही है. बेहतर पुलिसिंग को लेकर यूपी और नेपाल सीमा पर स्थित पश्चिमी चंपारण जिला में पुलिस इन दिनों ऑपरेशन मुस्कान चला रही है. इसके तहत पुलिस वैसे लोगों का मोबाइल वापस कर रही है जो या तो गुम हो गए थे या जिनकी चोरी हो गई थी. इसी क्रम में ऑपरेशन मुस्कान के दूसरे फेज में करीब 7 लाख के कुल 42 स्मार्टफोन बरामद कर धारकों को सुपुर्द किया गया है. इस मामले में बगहा एसपी किरण गोरख जाधव ने बताया कि गृह विभाग व राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस जिला में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इसके पूर्व पिछले वर्ष भी तकरीबन 45 चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उसके ऑनर के हवाले किया जा चुका है.