जो गरीब का खाएगा, वो जाएगा... बिहार में सीबीआई की छापेमारी पर बचौल का बयान - हरि भूषण ठाकुर बचौल
बिहार में आरजेडी के कई नेताओं के ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसी छापेमारी कर रही है. बीजेपी के फायरब्रांड MLA Hari Bhushan Thakur ने सीबीआई की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो छापेमारी चल रही है, वो बिल्कुल सही है. जो गरीब का खाएगा, वो जाएगा. जमीन के बदले राज्यसभा, जमीन के बदले नौकरी जिन लोगों ने ये सब किया है, उन पर तो कार्रवाई होगी ही.