Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर लोगों से मंत्री तेज प्रताप की अपील, बोले- एक आदमी लगाए पांच पेड़
Published : Sep 7, 2023, 7:56 PM IST
पटना: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वच्छ वायु नीला आकाश कार्यक्रम का आयोजन पटना के चाणक्य होटल में किया गया, जिसमें वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से अगर हमको बचना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे वन विभाग का जिम्मा मिला है. लगातार हम राजधानी पटना सहित कई जगहों पर पेड़ लगवा रहे हैं. हमने विभाग को जिम्मा भी दिया है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाया जाए. उन्होंने कहा कि लोगों को भी सोचना चाहिए कि वह हर पर्व त्योहार पर कम से कम पांच पेड़ लगाएं. तेज प्रताप यादव ने वायु प्रदूषण को लेकर मंच से बोलते हुए कहा कि जन्माष्टमी का दिन है और भगवान कृष्ण भी कदम के पेड़ के नीचे ही रहते थे. आप सोचिए उस समय में पर्यावरण को लेकर देवी देवता भी सजग रहते थे. तेज प्रताप यादव ने पर्यावरण को धर्म से जोड़ते हुए साफ-साफ कहा कि अगर आकाश नीला होगा वायु स्वच्छ होगा, तो धरती पर जो लोग रहते हैं उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होगी.