बोले मंत्री संजय झा- 'बाढ़ को लेकर विभाग मुस्तैद, गंडक में फ्लैश फ्लड से हालात गंभीर' - bihar flood preparation
बिहार (Bihar) में मानसून ने दस्तक दे दी है. बीते दो दिनों हुई भारी बारिश ने नेपाल (Nepal) से सटे जिलों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. गंडक में फ्लैश फ्लड की स्थिति बनी हुई है. सत्तरघाट के एप्रोच पथ को काटा गया है. बिहार को बाढ़ से बचाने को लेकर ईटीवी भारत ने जल संसाधन मंत्री संजय झा से बातचीत की.