Ramcharitmanas Controversy: 'रामचरितमानस पर झूठ बोलना बंद करें शिक्षा मंत्री', JDU विधायक का हमला - Education Minister Chandrashekhar
पटना:रामचरितमानस को लेकर बिहार में जुबानी जंग जारी है. जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर आरोप लगाया है कि वह बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहने को तो मंत्री प्रोफेसर हैं लेकिन मुझे लगता है कि उनको ज्ञान की कमी है. अगर उनको हिंदू धर्म से इतनी ही दिक्कत है तो क्यों नहीं धर्म परिवर्तन करा लेते हैं. वहीं तमिलनाडु प्रकरण पर जेडीयू एमएलए ने कहा कि अब जांच के बाद स्पष्ट हो गया कि वहां बिहारी मजदूरों के साथ कोई मारपीट नहीं हुई थी, वह आपसी लड़ाई का मामला था. जिस किसी ने झूठी खबरें फैलाई है, उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए.