West Champaran News: बगहा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम, शादी के बंधन में बंधे 19 जोड़े - हनुमान जयंती पर सामूहिक विवाह
बगहा:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हनुमान जयंती के मौके पर रामनगर में आयोजित इस वैवाहिक कार्यक्रम में 19 जोड़े एक साथ शादी के बंधन में बंधे. इस विवाह में कन्याओं को फर्नीचर, साईकल, बर्तन सहित कई अन्य उपहार देकर विदा किया गया. रामनगर के बैकुंठवा मंदिर से बारात निकली. जिसमें 19 रथ पर सभी दूल्हे शादी के मंडप तक पहुंचे. विवाहोत्सव कार्यक्रम रामनगर के शिव मंदिर में संपन्न हुआ. इस शादी को देखने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे और सभी ने कुछ न कुछ मदद जरूर की. सनातन धर्म परंपरा के मुताबिक पंडित जी ने सामूहिक विवाह संपन्न कराया. बताया जाता है कि इस विवाह समारोह में गरीब और अनाथ लड़के-लड़कियां शामिल थे, जिनको अपना जीवन साथी मिला. आयोजक फलाहारी बाबा ने बताया कि देर रात तक संपन्न सामूहिक विवाह का मकसद कुप्रथा पर प्रहार . दहेज प्रथा को जड़ से मिटाने के लिए प्रत्येक वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है, जिसमें गरीब परिवार और अनाथ लड़के-लड़कियों की शादी की जाती है.