Fire In Bhagalpur: आग लगने से कई घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान - Fire In Bhagalpur
भागलपुर:बिहार के भागलपुर में आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए. जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रतीपुर पंचायत के अजमेरी गांव में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से सैकड़ों घर जलकर राख हो गए. घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलने की आशंका जताई जा रही है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की आधा दर्जन बड़ी गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थी कि घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई. लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर खेतों की ओर दौड़ पड़े ताकि आग से अपनी जान बचा सके. घटना के बाद लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है. इनका कहना है कि घर में जो कुछ भी रखा था, सब कुछ खाक हो गया. नकदी-जेवर और अन्य सामान जलकर राख हो गए.