ईटीवी भारत चौपाल में जमुई विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने रखी राय, कहा- जीत के बाद नहीं दिखे विधायक - बिहार विधनसभा चुनाव 2020
जमुई: ईटीवी भारत चौपाल की टीम ने जमुई विधानसभा में पिछले 5 सालों में विधायक के किए गए काम का रियलिटी चेक किया. इस दौरान हमारी टीम बरहट प्रखंड के मलयपुर कदम घाट पहुंची. जहां स्थानीय लोगों से बात की गई तो पता चला कि जिस तरीके से विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है. लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं. यहां के लोगों ने बताया कि इस महामारी के समय में भी लोगों को जो राशन मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई है. यही नहीं गांव में अधिकांश लोगों के पास राशन कार्ड तक नहीं है. ग्रामीणों का कहना है की जीतने के बाद आरजेडी विधायक एक बार भी उनके गांव नहीं पहुंचे. जमुई विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 93 हजार 587 पुरुष और 1 लाख 55 हजार 782 महिला वोटर हैं.