Chapra Hooch Tragedy : वामपंथी दलों का मुआवजा के लिए विरोध प्रदर्शन - ईटीवी भारत बिहार
पटना : छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले पर सियासत जारी है. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी की ओर से मुआवजा की मांग किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया. लेकिन अब महागठबंधन के अंदर ही मुआवजा को लेकर आवाज उठने लगी है. वामपंथी दलों के सदस्यों ने मुआवजा के लिए आज विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और पूरे बिहार में प्रदर्शन की बात भी कही. सीपीआई के सदस्य अजय कुमार का कहना है कि हम लोग सड़क से सदन तक मुआवजे की मांग को लेकर आवाज उठाएंगे. मुख्यमंत्री का काम है वह अपना काम करें लेकिन हम लोग गरीबों को मुआवजा दिला कर रहेंगे.