बिहार

bihar

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

ETV Bharat / videos

Bihar Budget Session: 'बिजली बिल का 24 नहीं, 45 फीसदी लोड बढ़ेगा.. फैसला वापस ले सरकार'- नेता प्रतिपक्ष - बिहार में बिजली बिल में वृद्धि

By

Published : Mar 27, 2023, 5:12 PM IST

पटना: बिहार में बिजली बिल में वृद्धि को लेकर सरकार के फैसले का विरोध तेज हो गया है. सोमवार को बिहार बजट सत्र के दौरान बीजेपी ने प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये जो बिजली बिल में बढ़ोतरी की गई है. इसका हमलोग विरोध करते हैं. हमलोगों का मानना है कि केवल 24 प्रतिशत ही नहीं बल्कि 45 फीसदी के बराबर लोगों पर प्रभाव पड़ेगा. सरकारी के इस गलत नीति को लेकर राज्य के लोगों में काफी नाराजगी है. सरकार को इस पर विचार करना होगा अन्यथा लोगों के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. विजय सिन्हा ने कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए बिहार की नीतीश सरकार लोगों पर लोड बढ़ा रही है. जब तक सरकार फैसले वापस नहीं लेती है, हमलोग इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. जहां तक होगा सदन से लेकर सड़क तक इसको लेकर विरोध दर्ज करेंगे. ऊर्जा मंत्री को बयान देकर स्थिति स्पष्ट करना होगा कि कैसे बढ़े हुए बिजली बिल का लोगों पर असर नहीं होगा. मेरा मानना है कि ये सरकार भ्रमित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details